सिवनी। शिवनी जिले में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर समेत पोकलेन मशीन जब्त कर ली है. ये कार्रवाई बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर और उनकी टीम ने की है. पुलिस को इस इलाके में एक निजी कंपनी के द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली, जिस पर बंडोल थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. अवैध परिवहन और खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले दो डंपर और पोकलेन मशीन को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मौके पर राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा.
बंडोल क्षेत्र में बलराम यादव के खेत से मेंटेना कंपनी अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य बेखौफ तरीके से कर रही थी. जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार संगम पटले, आरआई धीरेंद्र गुमास्ता, पटवारी आधार सिंह बघेल के साथ बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है. मौके से अवैध उत्खनन करती एक पोकलेन मशीन और परिवहन करते दो डंपर को जब्त किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन में लिप्त माफियाओं में खौफ का माहौल है.