सिवनी। भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके तहत जिला प्रशासन ने बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्रवाई की. भवन को डायनामाइट से ध्वस्त करने के लिए विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुंचा.
प्रशासन ने कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद ये कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि इसके बाद अमले ने भवन की एक बार फिर नापजोख की.