ETV Bharat / state

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, ध्वस्त किया गया भू-माफिया का मकान - मानेगाँव तिराहे

सिवनी के बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने भवन को डायनामाइट से ध्वस्त किया गया. प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ इन दिनों सख्त कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत ये भवन ध्वस्त किया गया.

action against illegal encroachments
डायनामाइट से ध्वस्त किया गया मकान
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:15 PM IST

सिवनी। भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके तहत जिला प्रशासन ने बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्रवाई की. भवन को डायनामाइट से ध्वस्त करने के लिए विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुंचा.

प्रशासन ने कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद ये कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि इसके बाद अमले ने भवन की एक बार फिर नापजोख की.

डायनामाइट से ध्वस्त किया गया मकान
अधिकारियों ने बताया कि अगर भवन को जेसीबी से तोड़ा जाता तो आस-पास के घरों को नुकसान हो सकता था इसलिए डायनामाइट से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. विस्फोटक से भवन उड़ाने वाले विशेषज्ञों ने भवन के कॉम्प्लेक्स में विस्फोटक बांधा गया और आस-पास के सभी मकानों को खाली करवाया गया ताकि किसी दूसरे घर को नुकसान ना हो.

सिवनी। भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके तहत जिला प्रशासन ने बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्रवाई की. भवन को डायनामाइट से ध्वस्त करने के लिए विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुंचा.

प्रशासन ने कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद ये कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि इसके बाद अमले ने भवन की एक बार फिर नापजोख की.

डायनामाइट से ध्वस्त किया गया मकान
अधिकारियों ने बताया कि अगर भवन को जेसीबी से तोड़ा जाता तो आस-पास के घरों को नुकसान हो सकता था इसलिए डायनामाइट से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. विस्फोटक से भवन उड़ाने वाले विशेषज्ञों ने भवन के कॉम्प्लेक्स में विस्फोटक बांधा गया और आस-पास के सभी मकानों को खाली करवाया गया ताकि किसी दूसरे घर को नुकसान ना हो.
Intro:डायनामाइट से तोड़ा गया भूमाफिया का घर
Body:सिवनी : मंगलवार को डायनामाईट से बबरिया रोड पर मानेगाँव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया । विस्फोटक (डायनामाईट से) के लिये रामकृष्ण पारिकर सहित विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुँच चुका था, जिसने मौके का मुआयना कर लिया गया था ।

भू माफियाओ पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आज जिला प्रशासन द्वारा जिले में विस्फोटक से भू माफियाओ की बिल्डिंग पर कार्यवाही की गई । । इसी तरह सोमवार को कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद, दस्ते के द्वारा बबरिया रोड की ओर रूख किया गया।

इसके बाद भू माफिया दल ने मानेगाँव तिराहे पर बने एक भवन जिसे पूर्व में जेसीबी के पंजे से तोड़ा गया था एवं भवन स्वामी को इसे जमींदोज करने के लिये समय भी दिया गया था इस दौरान अमले ने पाया कि भवन स्वामी के द्वारा इस भवन को नहीं तोड़ा गया है।

बताया जाता है कि इसके बाद अमले के द्वारा भवन की एक बार फिर नापजोख की गयी। इस दौरान अधिकारियों के बीच चल रहीं चर्चाओं के अनुसार इस भवन को अगर जेसीबी या अन्य किसी मशीन से धवस्त किया जाता है तो मशीन को नुकसान पहुँचने के साथ ही साथ मलबा आसपास के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है।

मानेगाँव तिराहे पर अतिक्रमण कर भू माफिया द्वारा बनाये गये भवन को जमींदोज करने के लिये विस्फोटक का प्रयोग किया गया है । इसके लिये विशेषज्ञों का दल सिवनी पहुँच चुका था । प्रशासन मंगलवार को इस संबंध में कार्यवाही को अंजाम दिया ।
विस्फोटक से भवन उड़ाने वाले विशेषज्ञों के द्वारा भवन के कॉम्प्लेक्स में विस्फोटक बांधा गया , और आस पास के सभी मकानों को खाली करवाया भी गया था ताकि भवन से किसी तरह के कंकड़ पत्थर आदि हवा में उड़कर किसी को क्षतिग्रस्त न कर सकें।Conclusion:स्वास्थ्य सही नही है इसलिए वौइस् ओवर नही कर पा रहा हु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.