सिवनी। जिले के छपारा थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव की एक आदिवासी परिवार की महिला की मृत्यु के बाद महिला को दफनाने के लिए ग्राम गोरखपुर के श्मशान घाट में ले जाया गया, जहां जैसे ही लोग ने महिला के शव को दफनाने लगे तभी हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने अंत्येष्टि कार्य में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया, इसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
घायल लोगों में ग्राम पंचायत गोरखपुर के सरपंच भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए छपारा अस्पताल लाया गया है. मधुमक्खियों के हमले से करीब आधा दर्जन लोग बेहोश हो गए, जिन्हें छपारा अस्पताल में इलाज के बाद होश आ गया.
डॉक्टर पीयूष जैन ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है सभी खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के काटने पर सबसे पहले शुगर लेवल जांच की जाती है साथ ही एंटीबायोटिक और आवश्यक ट्रीटमेंट के बाद मरीज ठीक हो जाता है.