ETV Bharat / state

शहीद दीपक सिंह के आंगन की मिट्टी को नमन करने पहुंचा संगठन

रीवा के शहीद दीपक सिंह के आंगन की मिट्टी को नमन करने के लिए सिवनी से मातृशक्ति संगठन व यूथ विंग युवा समर्पण संगठन शहीद के घर पहुंचा.

Organizations arrived to bow down the soil of Shaheed Deepak's village
शहीद दीपक का घर
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:04 PM IST

सिवनी। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी के पास चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें रीवा के शहीद दीपक सिंह भी शामिल हैं. उनके आंगन की मिट्टी को नमन करने के उद्देश्य से यूथ विंग युवा समर्पण संगठन सिवनी से उनके घर पहुंचा. जहां उन्होंने शहीद के पिता को संदेश पत्र भेंट किया.

Organizations arrived to bow down the soil of Shaheed Deepak's village
शहीद दीपक का घर

रीवा के मनगवां फरेंदा गांव के वीर सपूत 31 वर्षीय दीपक सिंह गहरवार भी 15-16 जून की रात एलएसी पर शहीद हो गए थे. निहत्थे जवानों ने दुश्मनों का डटकर सामना किया. सिवनी से ये संगठन शहीद दीपक को श्रद्धांजलि देने उनके घर पंहुचा. जहां मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण और युवा संगठन ने शहीद दीपक गहरवार को श्रंद्धाजलि अर्पित की. संगठन ने शहीद के पिता को संदेश पत्र भेंटकर उनके आंगन की मिट्टी को सहेज कर रखा.

सिवनी। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी के पास चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें रीवा के शहीद दीपक सिंह भी शामिल हैं. उनके आंगन की मिट्टी को नमन करने के उद्देश्य से यूथ विंग युवा समर्पण संगठन सिवनी से उनके घर पहुंचा. जहां उन्होंने शहीद के पिता को संदेश पत्र भेंट किया.

Organizations arrived to bow down the soil of Shaheed Deepak's village
शहीद दीपक का घर

रीवा के मनगवां फरेंदा गांव के वीर सपूत 31 वर्षीय दीपक सिंह गहरवार भी 15-16 जून की रात एलएसी पर शहीद हो गए थे. निहत्थे जवानों ने दुश्मनों का डटकर सामना किया. सिवनी से ये संगठन शहीद दीपक को श्रद्धांजलि देने उनके घर पंहुचा. जहां मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण और युवा संगठन ने शहीद दीपक गहरवार को श्रंद्धाजलि अर्पित की. संगठन ने शहीद के पिता को संदेश पत्र भेंटकर उनके आंगन की मिट्टी को सहेज कर रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.