सिवनी। जिले में गौरक्षकों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौरक्षा की आड़ में दो युवकों को बहुत ही बेरहमी से पीटा जा रहा है. यही नहीं उन्हीं के साथ एक महिला को भी बंधक बनाया गया है. जिसे इन्हीं युवकों से पिटवाया जा रहा है और जय श्री राम के नारे भी लगवाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो डूंडा सिवनी इलाके का है, जहां दो दिन पहले कथित गौरक्षकों ने एक ऑटो में गोवंशों के संदिग्ध मांस मिलने की सूचना मिलने पर दो युवक और एक महिला को पकड़ लिया था. खास बात तो ये है कि इसकी सूचना पुलिस को न देते हुए ये गौरक्षक खुद ही फैसला करने लगे. साथ ही ऑटो में बैठी एक महिला और दो युवकों को बंधक बनाकर उनको बेरहमी से लाठियों और डंडों से पीटा.
इस बेरहमी की इंतेहां तब हो गई, जब महिला को उन्हीं युवकों से चप्पल से पिटवाया गया. साथ ही तीनों से जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए. खास बात तो ये है कि मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस बात की सूचना पुलिस को देना जरूरी नहीं समझा और सभी तमाशबीन बने रहे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.