सिवनी। लखनादौन विकासखंड के आदेगांव स्थित चना खरीदी केंद्र से 844 क्विटंल चना चोरी का मामला सामने आया है. सहकारिता विभाग ने कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधन को बीती दो जुलाई को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले का उस वक्त खुलासा हुआ, जब किसानों से खरीदा गए चने का परिवहन पूरा नहीं हुआ.
मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने जांच की तो पता चला कि आदेगांव सहकारी समिति चना खरीदी केंद्र पर कुल 15,909 क्विंंटल चना खरीदा गया था. जब इस चना का परिवहन किया गया तो 844 क्विंटल चना समिति प्रबंधन ने चोरी कर लिया.
इसके बाद सहकारिता विभाग की अधिकारी शिवानी ताराम ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी है और खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. ऐसे में उन किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है, जिन्होंने इस खरीदी केंद्र पर अपनी फसल बेची थी, क्योंकि जब तक फसल का सरकार परिवहन नहीं कर लेती जब तक किसानों के लिए भुगतान नहीं किया जाता है. हालांकि इस मामले में जांच जारी है.