सिवनी। उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत में हो रही बारिश ने एक ओर लोगों को ठंड से ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है, तो वहीं बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. सिवनी में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को उनकी फसलों के प्रति चिंता में डाल दिया है.
बिगड़ते मौसम और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से अब तक लगभग 80 गांव प्रभावित हुए हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं 30 से 40 प्रतिशत फसल खराब होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.
पहले ही प्रदेश का किसान मुआवजे और कर्ज माफी के चंगुल से निकल नहीं पा रहा है. रही-सही कमर बारिश और ओलावृष्टि ने पूरी कर दी है. मौसम की मार ने किसान के माथे पर साफ-साफ चिंता की लकीरें खींच दी हैं.