सिवनी। केवलारी क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत का खनन तेजी से किया जा रहा है. हालांकि कान्हीवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की विजयपानी गांव के पास गदम नाले से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा दबिश देकर रेत से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं.
जिस पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं एक अन्य कार्रवाई में खनिज विभाग द्वारा बिना रायल्टी की गिट्टी का परिवहन करते एक डंफर को भी पकड़ कर कान्हीवाड़ा पुलिस को सौंपा गया है.
इस पूरी कार्रवाई से अवैध रेत माफियाओं में दहशत का माहौल है
गौरतलब है कि जिले में काफी समय से रेत का अवैध खनन हो रहा है और प्रशासनिक महकमा इस पर सख्ती से रोक लगाने में नाकाम है. रेत माफियों द्वारा लगातार इसका खनन करके परिवहन किया जा रहा है, पर ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से माफियों में डर पैदा हुआ है.