सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में शासकीय राशन दुकान से चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है. वहीं चारों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
दरअसल बंडोल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम राहीवाड़ा में सुनील साहू की किराना दुकान में चार युवक सोसायटी का राशन खाली कर रहे हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां किराना दुकान पर शासकीय राशन दुकान का गल्ला पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण यादव, काशी भारती, देवेन्द्र भारती और सुनील साहू अन्य शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 10 बोरी चावल, 11 बोरी गेहूं, एक बोरी चना बरामद किया है. जिसकी कुल कीमत 22000 रुपए है. वहीं वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है.