सीहोर। जिले में कृषि बिल के विरोध में युवक कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश से किसानों में काफी आक्रोश है. पूरे देश का किसान आंदोलित है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कई किसानों के साथ बीमा वितरण में भी छलावा किया गया है, जहां वर्तमान में शासन द्वारा सर्वे में लापरवाही की जा रही है. कई किसानों को अभी तक गेहूं तुलाई का पैसा भी नहीं मिला है.
युवक कांग्रेस द्वारा प्रभावी मशाल जुलूस निकाला गया, जो बस स्टैंड से प्रारंभ होकर टाउन हॉल स्थित भारत माता प्रतिमा पर समाप्त हुआ. जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हक में सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए निकले.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार द्वारा लाये जा रहे कृषि बिल के चलते देश भर के किसान आंदोलित हैं. इस बिल से सरकार द्वारा कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने की मंशा जताई जा रही है.
सीहोर: कृषि बिल के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस - युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
सीहोर जिले में कृषि बिल के विरोध में युवक कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया है.
सीहोर। जिले में कृषि बिल के विरोध में युवक कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश से किसानों में काफी आक्रोश है. पूरे देश का किसान आंदोलित है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कई किसानों के साथ बीमा वितरण में भी छलावा किया गया है, जहां वर्तमान में शासन द्वारा सर्वे में लापरवाही की जा रही है. कई किसानों को अभी तक गेहूं तुलाई का पैसा भी नहीं मिला है.
युवक कांग्रेस द्वारा प्रभावी मशाल जुलूस निकाला गया, जो बस स्टैंड से प्रारंभ होकर टाउन हॉल स्थित भारत माता प्रतिमा पर समाप्त हुआ. जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हक में सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए निकले.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार द्वारा लाये जा रहे कृषि बिल के चलते देश भर के किसान आंदोलित हैं. इस बिल से सरकार द्वारा कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने की मंशा जताई जा रही है.