सीहोर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा बुधवार को सीहोर पहुंचे. इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारायण ओझा के आगमन पर उनका स्वागत किया. जिसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड पर जिला युवा कांग्रेस संगठन के आगामी कार्यक्रम और गतिविधियों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रणनीति तैयार की गई.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित किया. राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने कहा कि यदि आपने राजनीति को चुना है तो पीड़ित मानवता की सेवा ही आपका लक्ष्य होना चाहिए. युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अंतिम पंक्ति के उस व्यक्ति की लड़ाई अपने अधिकार दिलाने का काम करे. तभी आपका राजनीति में आना सार्थक होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस का जिले में विस्तार कर नए युवाओं को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ा जाएगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा कि कांग्रेस की पंद्रह महीने की सरकार की उपलब्धियां युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और वर्तमान भाजपा सरकार के आपदा में अवसर के कारनामें भी जनता तक पहुंचाए जाए.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने अपने स्वागत भाषण में जिले में युवा कांग्रेस संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि सक्रिय युवा नेताओं को संगठन में नियुक्त किया जाएगा और केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को आमजन के सामने लाने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे.