सीहोर। देशभर में सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं, आए दिन किसी न किसी तरह से आत्महत्या का कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है, इनमें से कुछ ऐसे मामले भी आते हैं, जिसमें लोग अपनी आत्महत्या की कारण लिख कर जाते हैं. लेकिन सीहोर में एक ऐसा मामला आया है, जहां एक युवक ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया और खुद ही जहर खाने के बाद डायल 100 को फोन लगाकर सूचना भी दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या का मामला जावर थाने के ग्राम शेखूखेड़ा का है, जंहा मंगलवार की शाम को 23 साल के युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि मैं स्वयं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं. उसके लिए मेरे किसी परिजन को जिम्मेदार ना माना जाए. साथ ही किसी को परेशान न किया जाए. लेकिन आत्महत्या के कारण का कोई जिक्र नहीं किया है और इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर अपलोड कर दिया.
खुदकुशी करने से पहले युवक वीडियो में कह रहा है की मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं और उसे वह अपने सोशल मीडिया के स्टेटस पर अपलोड भी कर लेता है, उसके बाद जहर खा लिया और कुछ ही समय बाद उसने हंड्रेड डायल को फोन लगाया. लेकिन जब तक पुलिस पहुंच पाती युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से पहले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.