सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में गुरुवार को युवक कांग्रेस ने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की होली जलाई और जमकर नारेबाजी की.
कोतवाली चौराहा पर किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान हाथों में ‘यह विद्युत वितरण कंपनी नहीं ईस्ट इंडिया कंपनी है’ के पोस्टर लेकर नारेबाजी की. युवक कांग्रेस का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गरीबों परिवारों को बढ़े हुए बिल थमाए जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हो गए हैं.