ETV Bharat / state

मुआवजे की मांग के लिए यूथ कांग्रेस ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव - youth congress sehore

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में यूथ कांग्रेस ने एसडीम कार्यालय का घेराव किया है. किसानों की मांगों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे. यूथ कांग्रेस ने मांग की कि किसानों को 40 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजे के साथ फ्री खाद, फ्री बिजली दें, जिस तरह बीजेपी किसानों को बीमा कराकर उलझा रही है, यह गलत है जबकि किसानों के तुरंत मुआवजा देना चाहिए.

Congressman during siege
घेराव के दौरान कांग्रेसी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:46 AM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है. इसी के चलते आज यूथ कांग्रेस द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने बीजेपी को कोसते हुए किसानों के मुआवजे की मांग की. वहीं सहकारिता विभाग पर बीजेपी के नेताओं के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.


कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की मांगों को लेकर तहसीलदार पीसी पांडे से बात की, ओर कहा कि सरकार तुरंत किसानों को 40 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजे के साथ फ्री खाद, फ्री बिजली दे, जिस तरह बीजेपी किसानों को बीमा कराकर उलझा रही है, यह गलत है जबकि किसानों के तुरंत मुआवजा देना चाहिए. वहीं बीजेपी के लोग राजनीतिक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार थी तो यही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज तहसील का घेराव कर रहे थे और 40 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों के लिए मुआवजा मांग रहे थे और आज जब सत्ता में बीजेपी की सरकार है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र से गायब है.

उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी नेता किसानों की फसलों पर भी राजनीति करते हुए खेतों में सेल्फी लेने का काम कर रहे हैं, जो निंदनीय है. कांग्रेसी नेताओं ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने की दी चेतावनी है. फसलों का उचित मुआवजा और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की लेकर किया घेराव करने के साथ ही भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सभा करने की खुली छूट है, वहीं गणेशोत्सव की परमिशन नहीं है.

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है. इसी के चलते आज यूथ कांग्रेस द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने बीजेपी को कोसते हुए किसानों के मुआवजे की मांग की. वहीं सहकारिता विभाग पर बीजेपी के नेताओं के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.


कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की मांगों को लेकर तहसीलदार पीसी पांडे से बात की, ओर कहा कि सरकार तुरंत किसानों को 40 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजे के साथ फ्री खाद, फ्री बिजली दे, जिस तरह बीजेपी किसानों को बीमा कराकर उलझा रही है, यह गलत है जबकि किसानों के तुरंत मुआवजा देना चाहिए. वहीं बीजेपी के लोग राजनीतिक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार थी तो यही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज तहसील का घेराव कर रहे थे और 40 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों के लिए मुआवजा मांग रहे थे और आज जब सत्ता में बीजेपी की सरकार है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र से गायब है.

उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी नेता किसानों की फसलों पर भी राजनीति करते हुए खेतों में सेल्फी लेने का काम कर रहे हैं, जो निंदनीय है. कांग्रेसी नेताओं ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने की दी चेतावनी है. फसलों का उचित मुआवजा और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की लेकर किया घेराव करने के साथ ही भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सभा करने की खुली छूट है, वहीं गणेशोत्सव की परमिशन नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.