सीहोर। जिला जेल परिसर में दो हथियारबंद बदमाशों के प्रवेश कर जेल अधीक्षक के दरवाजे पर दस्तक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जेल अधीक्षक संजय सेलाम ने इसकी शिकायत महानिदेशक जेल मुख्यालय संजय चौधरी से की है, जेल अधीक्षक ने शिकायत करते हुए घटना के पीछे निलंबित उप जेल अधीक्षक पन्ना लाल प्रजापति और प्रिया गुप्ता का हाथ बताया है.
उप जेल अधीक्षक पन्नालाल प्रजापति और प्रहरी सुनील गुप्ता एक बीमार कैदी का उपचार कराने की एवज में 30 हजार लेने के आरोप में कुछ महीने से निलंबित चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिला जेल अधीक्षक संजय सेलाम ने जेल मुख्यालय को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है.
जेल परिसर में उनके शासकीय आवास के पास दो अज्ञात व्यक्ति पिस्टल कट्टे के साथ देखे गए हैं. हथियारबंद व्यक्तियों ने उनके दरवाजे को खटखटाया और जब वह बाहर निकले तो व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से बाहर निकल गए. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि निलंबित अफसर और कर्मचारी जेल की छवि खराब करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.