सीहोर। कोरोना महामारी के संकट में हर कोई अपने तरीके से प्रशासन की मदद कर रहा है. ऐसे में जिले के बुधनी के दो युवकों ने ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन तैयार कर अस्पताल को दी है. इस मशीन को अस्पताल के गेट पर लगा दिया गया है. जिससे की हर आने जाने वाले सेनिटाइज किया जा रहा है.
दरअसल बुदनी के दो युवकों अरविंद दीक्षित और पवन पटेल ने एक ऐसी सेनिटाइजिंग मशीन तैयार की है, जिससे अस्पताल के गेट पर लगाकर हर आने जाने वाले को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस मशीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर लगवा दिया गया है. इस मशीन के माध्यम से यहां आने वाले लोग खुद को सैनिटाइज कर सकेंगे. साथ ही इससे अस्पताल के स्टाफ को भी काफी मदद मिलेगी.