सीहोर। नसरुल्लागंज तहसील के आदिवासी क्षेत्र लाडकुई अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों की अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा नहीं आने से नाराज आदिवासी पट्टाधारी किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
अतिवृष्टि होने के कारण इस साल सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा शासन दे रहा है, लेकिन शासन द्वारा किए गए सर्वे में वन भूमि काबिज पट्टाधारी किसान को छोड़ दिया है. इसी के चलते किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है.