ETV Bharat / state

बच्चों की शिकायत पर शिक्षक का ट्रांसफर, छात्रों से करता था अभद्रता - children complaint against teacher

सीहोर में नसरुल्लागंज तहसील के लाड़कुई संकुल अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी नयापुरा में छात्र व पालकों ने सहायक शिक्षक तुलसीराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया.

transfer-of-teacher-on-complaint-of-children-in-sehore
बच्चों की शिकायत पर शिक्षक का ट्रांसफर
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:55 AM IST

सीहोर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा के सहायक शिक्षक तुलसीराम से परेशान छात्रों ने कलेक्टर से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह बिसेन द्वारा कार्रवाई कर शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया.

बच्चों की शिकायत पर शिक्षक का ट्रांसफर


दरअसल नसरुल्लागंज तहसील के लाड़कुई संकुल अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी नयापुरा में छात्र व पालकों ने सहायक शिक्षक तुलसीराम पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता, स्कूल की चीजों के विक्रेय, बच्चों को फेल करने व शिक्षकों को सस्पेंड कराने की धमकी देने को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी. वहीं पालकों द्वारा सहायक शिक्षक तिलवारी के विरोध कोई कार्रवाई नहीं करने पर स्कूल में तालाबंदी की धमकी दी थी.


जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह बिसेन द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षक तुलसीराम तिलवारी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा से शासकीय हाई स्कूल सनकोटा विकास खण्ड नसरुल्लागंज मे इस सत्र की शैक्षणिक व्यवस्था के लिए स्थानांतरण किया गया.

सीहोर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा के सहायक शिक्षक तुलसीराम से परेशान छात्रों ने कलेक्टर से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह बिसेन द्वारा कार्रवाई कर शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया.

बच्चों की शिकायत पर शिक्षक का ट्रांसफर


दरअसल नसरुल्लागंज तहसील के लाड़कुई संकुल अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी नयापुरा में छात्र व पालकों ने सहायक शिक्षक तुलसीराम पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता, स्कूल की चीजों के विक्रेय, बच्चों को फेल करने व शिक्षकों को सस्पेंड कराने की धमकी देने को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी. वहीं पालकों द्वारा सहायक शिक्षक तिलवारी के विरोध कोई कार्रवाई नहीं करने पर स्कूल में तालाबंदी की धमकी दी थी.


जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह बिसेन द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षक तुलसीराम तिलवारी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा से शासकीय हाई स्कूल सनकोटा विकास खण्ड नसरुल्लागंज मे इस सत्र की शैक्षणिक व्यवस्था के लिए स्थानांतरण किया गया.

Intro:बुदनी
ई टी वी भारत की खबर का असरBody:न्यूज का हुआ असर....
Anchor/v/b- न्यूज़ का हुआ असर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा के सहायक शिक्षक तुलसीराम तिलाबारी का आगामी सत्र तक के लिए शासकीय हाई स्कूल सनकोटा में किया स्थानांतरण।
        मामला विगत दिनों का है जब शिक्षक से परेशान होकर छात्र व पालको ने जिलाधीश को आवेदन दिया था। 
         जिसमें नसरुल्लागंज तहसील के लाड़कुई संकुल अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी नयापुरा में छात्र व पालको ने सहायक शिक्षक तुलसीराम तिलवारी पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता, स्कूल की चीजों के विक्रेय, बच्चो को फेल करनेे व शिक्षकों को सस्पेंड कराने की धमकी देने को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी।
        वही पालको द्वारा सहायक शिक्षक तिलवारी के विरोध कोई कार्यवाही नहीं करने पर स्कूल में तालाबंदी की धमकी दी थी। 
        जिस पर जिला शिक्षाधिकारी एसपी सिंह बिसेन द्वारा संंज्ञान लेतेे हुए कार्यवाही कर सहायक शिक्षक तुलसीराम तिलवारी को शा.उ.मा.विद्यालय नयापुरा से शास. हाई स्कूल सनकोटा विकास खण्ड नसरुल्लागंज मे इस सत्र की शैक्षणिक व्यवस्था के लिए स्थानांतरण किया गया।Conclusion:ई टी वी द्वरा 20 दिसम्बर को दिखाई गई खबर का असर कलेक्टर ओर जिला शिक्षा अधिकारी द्वरा संज्ञान में लेते हुये कार्यवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.