सीहोर। जिले में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से करीब 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सभी मजदूरों का उपचार चल रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार बता दें कि जिले के नसरुल्लागंज के पास एक मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई,
जिसमें करीब 24 मजदूर उस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे और जिनमें से करीब 18 मजदूर जख्मी हो गए और मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बता दें कि ये सभी लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कुछ बच्चें भी शामिल बताए जा रहे हैं.