सीहोर। जिले के रेहटी क्षेत्र के महागांव जदीद गांव में गेहूं तलवाई में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही रेहटी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मौके का मुआयना किया और तोलकांटे का पंचनामा बनाकर बुधनी एसडीएम को भेज दिया है.
मामला सीहोर जिले के रेहटी तहसील अंतर्गत महागांव जदीद गांव का है. जहां बीते 5 मई को किसान चंद्रप्रकाश मालवीय गेहूं लेकर महागांव तुलाई केंद्र पर गया था. जहां तुलाई कांटे में गड़बड़ी होने से उपार्जन केंद्र के प्रबंधक और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेहटी को ज्ञापन देकर अवगत कराया. जिसके बाद मामले में संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार ने जांच करवाई. वहीं शिकायत के बाद जब पीड़ित अपनी उपज के पास वापस पहुंचा, तो वहां पर उपस्थित कर्मचारी तुली हुई गेंहूं पर कुछ कर रहा था. जब उससे पूछा गया कि वो यहां पर क्या कर रहा है, तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी.
कांग्रेस कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गौर ने मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये घटना खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में हुई है. इससे ये अंदाजा लगाया जाता है कि प्रदेश की स्थिति कैसी होगी. देखा जा रहा है कि खरीदी केंद्रों पर गेहूं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे, लेकिन इन मामलों की शिकायत पर प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है. गौर का कहना है कि उपज केंद्रों पर 50 किलो की बोरी में कहीं 700 ग्राम तो कहीं 400 ग्राम ज्यादा गेहूं ले रहे हैं.