सीहोर। जिले के पार्वती नदी में बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक पिता के सामने उसकी 3 बेटियां नदीं में डूब गई, जिससे तीनों की मौत हो गई,जबकि एक को बचा लिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार को चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का एलान किया है. हादसे के बाद भोपाल से राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीम बुलाई गई है, जो सीहोर की एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर लापता लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान भी मौके पर पहुंच गए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने बताया कि, घटना मंडी थाना क्षेत्र में मूंडला गांव की है. यहां रेलवे पुल के नीचे से पार्वती नदी बहती है. दोपहर करीब 1 बजे गांव में रहने वाले मुबीन खां अपनी तीन बेटियों और भतीजी के साथ नदी में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में लड़कियां बहने लगीं
बच्चियों को डूबता देख पिता मुबीन खां ने नदी में छलांग लगाकर दो बच्चियों को किसी तरह पानी के बाहर निकाला. हालांकि इसमें से एक की जान बच गई, लेकिन मुबीन खां की ही तीनों बेटियां डूब गई.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए परिवार को चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है, साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'अत्यंत दु:खी हूं कि, मेरी तीन बेटियां असमय काल कवलित हो गईं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल दें, हताहत हुई बेटियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ हैं'.
-
अत्यंत दु:खी हूं कि मेरी तीन बेटियां असमय काल कवलित हो गईं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हताहत हुई बेटियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ हैं। https://t.co/O5XqIBD8p1
">अत्यंत दु:खी हूं कि मेरी तीन बेटियां असमय काल कवलित हो गईं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2020
हताहत हुई बेटियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ हैं। https://t.co/O5XqIBD8p1अत्यंत दु:खी हूं कि मेरी तीन बेटियां असमय काल कवलित हो गईं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2020
हताहत हुई बेटियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ हैं। https://t.co/O5XqIBD8p1