सीहोर : जिले के बुदनी में रेहटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक कार को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर रेहटी के प्रतिष्ठित किराना व्यापारी के बेटे से हजारों की कीमत की अंग्रेजी शराब और कार जब्त की गई है.
चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब जब्त
मामला देर रात का है. इटारसी से रेहटी आते समय आरोपी नीलेश आसवानी रेहटी की कार चेक की गई. चेकिंग के दौरान गाड़ी से सात पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत 87600 है जब्त की गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. और आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. वहीं रेहटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ लगातार अवैध शराब के परिवहन की सूचना आ रही थी. लेकिन आरोपी हर बार रेहटी पुलिस को चकमा दे देता था. लेकिन इस बार पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी द्वारा कार से पकने का प्रयास भी किया. लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण वह भागने में सफल नहीं हो पाया.
कई दिनों से चल रहा था खेल
भोपाल, इटारसी, बैरागढ़ से कम दाम में अंग्रेजी शराब लाकर बेचने का सिलसिला बहुत दिनों से चल रहा है. आरोप है कि नगर के व्यापारी इस कामों में लिप्त हैं जो चकमा देकर निकल जाते हैं.