सीहोर। लॉकडाउन में स्कूल- कोचिंग संस्थान बंद हैं. छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में सीहोर में रहने वाले शिक्षक दंपति प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं.
दीपक सिंह और उनकी पत्नी पल्लवी प्रतिभागियों को प्रशासनिक सेवा परीक्षा, रेलवे, बैंक, पटवारी, संविदा शिक्षक समेत कई परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क करवा रहे हैं. पल्लवी पारिवारिक जिम्मेदारियाों से वक्त निकालकर छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग देती हैं
जिले के सैकड़ों छात्र- छात्राओं के साथ अन्य प्रदेशों के तमाम बच्चे दीपक सिंह से ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर रहे हैं. शिक्षक दीपक के मुताबिक झाबुआ, इंदौर, भोपाल, छतरपुर, राजस्थान के अलवर, जयपुर, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई जगह से बच्चे उनकी ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.