ETV Bharat / state

भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, ढाई दिन का उपवास खोलने पहुंच रही महिलाएं - ढाई दिन का उपवास

सीहोर जिला का रूजनखेड़ी गांव हमेशा से ही लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. इस समय ढाई दिन का उपवास खोलने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई है.

the-influx-of-devotees-in-the-bhilat-bhan-baba-temple-in-sehore
भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:45 AM IST

सीहोर। जिले के नसरूल्लागंज तहसील के रूजनखेड़ी में इस समय भक्तों का तांता लगा हुआ है. रुजन खेड़ी के भीलट-भान बाबा मंदिर में वैसे तो सालभर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन साल में दो-तीन बार यहां विशेष भीड़ होती है. इस समय महिलाएं ढाई दिन का उपवास छोड़ने के लिए यहां आ रही हैं. मान्यता है कि ढाई-दिन का उपवास रविवार से शुरू होता है और मंगलवार दोपहर को भीलटदेव में खोला जाता है.

भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नसरुल्लागंज के रूजन खेड़ी में भीलट-भान बाबा का मंदिर हमेशा से ही लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है. मंगलवार को परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर किए जाने वाले ढाई दिन के व्रत को पूरा करने के लिए महिलाओं सहित हजारों लोग पहुंचे. वहीं अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोनों मंदिरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.

सीहोर। जिले के नसरूल्लागंज तहसील के रूजनखेड़ी में इस समय भक्तों का तांता लगा हुआ है. रुजन खेड़ी के भीलट-भान बाबा मंदिर में वैसे तो सालभर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन साल में दो-तीन बार यहां विशेष भीड़ होती है. इस समय महिलाएं ढाई दिन का उपवास छोड़ने के लिए यहां आ रही हैं. मान्यता है कि ढाई-दिन का उपवास रविवार से शुरू होता है और मंगलवार दोपहर को भीलटदेव में खोला जाता है.

भीलट-भान बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नसरुल्लागंज के रूजन खेड़ी में भीलट-भान बाबा का मंदिर हमेशा से ही लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है. मंगलवार को परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर किए जाने वाले ढाई दिन के व्रत को पूरा करने के लिए महिलाओं सहित हजारों लोग पहुंचे. वहीं अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोनों मंदिरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.

Intro:बुधनी के नसरुल्लागंज तहसील के रुजन खेड़ी के भीलट भान देव मंदिर में बेसे तो वर्ष भर महिलाओ की भीड़ रहती है पर साल में दो तीन बार यहां विशेष भीड़ होती है ऐसी मान्यता है कि ढाई दिन का उपवास होता जो रविवार से शुरू होता है और मंगलवार दोपहर को भीलटदेव है यहाँ खोला जाता है ।पति पुत्र संपत्ति के लिये किया जाता हैBody:बुधनी
मुकेश मेहता
एंकर
नसरुल्लागंज के ग्राम रूजन खेड़ी में भीलट भान बाबा की भक्त माताओं बहनों का उमड़ा जनसैलाब अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर किया जाने वाला ढाई दिन के व्रत को पूरा करने के लिए आज मंगलवार को भिलट देव बाबा की पूजा अर्चना कर छोड़ती है व्रत लगभग 25000 महिला बच्चे पहुंचे मंदिर लेकिन प्रशासन की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण महिलाओं बच्चों को धक्का-मुक्की का होना पड़ा शिकार कई बच्चे गिरे नाली में मंदिर के चारों और कांटे एवं गंदगी का अंबार ग्राम के सरपंच सचिव का नहीं पता साल में दो बार लगने वाले इस मंदिर में महिलाओं को कोई व्यवस्था नहीं इन सारी चीजों से बेखबर प्रशासन वही नसरुल्लागंज की 4 दिन की थाना प्रभारी टी आई उषा मरावी ने जाकर संभाली व्यवस्था तब कहीं जाकर महिलाएं की पूजा अर्चना पूरी हुईConclusion:बाईट पुजारी
बाईट महिला,पुरुष
Last Updated : Dec 4, 2019, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.