सीहोर। शहर में आष्टा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां आरोपी ने लोन पर लिए ट्रेक्टर की किस्त नहीं चुकाए जाने पर लूट की झूठी कहानी बनाकर ट्रेक्टर को आगरा के किसी गांव में बेच दिया. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा मामला पुलिस के सामने रख दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहति तीन अन्य को भी हिरासत में लिया है.
ट्रेक्टर के लिए लोन की किस्त नहीं चुकाने पर उठाया ये कदम - loan installment of the tractor in sehore
सीहोर में आरोपी ने ट्रेक्टर का लोन किस्त न चुकाएं जाने के लिए झूठी कहानी बनाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित अन्य तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
सीहोर। शहर में आष्टा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां आरोपी ने लोन पर लिए ट्रेक्टर की किस्त नहीं चुकाए जाने पर लूट की झूठी कहानी बनाकर ट्रेक्टर को आगरा के किसी गांव में बेच दिया. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा मामला पुलिस के सामने रख दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहति तीन अन्य को भी हिरासत में लिया है.
Intro:
सीहोर-जिले की आष्टा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है फरियादी ही निकला लूट का मास्टरमाइन्ट,
बाईट- एसएस चौहान, एसपी सीहोर,
सीहोर-जिले की आष्टा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है यंहा फरियादी ने ट्रेक्टर का लौन क़िस्त न चुकाना पड़े पड़े इसके लिए खुद ही लूट की कहानी बनादी और ट्रेक्टर को राजस्थान में बेच दिया है।
Body:जानकारी अनुसार आष्टा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है यंहा फरियादी ने ट्रेक्टर का लौन क़िस्त न चुकाना पड़े पड़े इसके लिए खुद ही लूट की कहानी बनादी पुलिस ने विवेचना के दौरान कई तथ्य सामने आए मामला साफ हुआ जब पुलिस ने फरियादी से पूछताछ शुरू की तो उसके बयान में पुलिस को संदेह लगा जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने पूरे घटना को पुलिस के सामने रखा फरियादी पर बैंक का लोन था और वह उसे चुकाने नहीं चाहता था इसलिए फरियादी द्वारा उसके अन्य तीन मित्रों पवन वर्मा पिता देवचंद वर्मा लाल सिंह पिता राधेश्याम वर्मा पवन पिता गंगाराम वर्मा थाना आष्टा द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
फरियादी द्वारा बताया गया कि फुल मोगरा निवासी पवन पिता गंगा प्रसाद वर्मा ने हमें बरगलाया की अगर हम ट्रैक्टर चोरी करने की झूठी रिपोर्ट कर देंगे तो हमें लोन नहीं चुका ना पड़ेगा इसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया और ट्रैक्टर को राजस्थान तरफ ₹100000 में बेच दिया गया आरोपी से एक मोबाइल फोन एवं ट्रैक्टर बेचने से प्राप्त कुछ राशि जप्त कर ली है।
Conclusion:
सीहोर-जिले की आष्टा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है फरियादी ही निकला लूट का मास्टरमाइन्ट,
बाईट- एसएस चौहान, एसपी सीहोर,
सीहोर-जिले की आष्टा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है यंहा फरियादी ने ट्रेक्टर का लौन क़िस्त न चुकाना पड़े पड़े इसके लिए खुद ही लूट की कहानी बनादी और ट्रेक्टर को राजस्थान में बेच दिया है।
Body:जानकारी अनुसार आष्टा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है यंहा फरियादी ने ट्रेक्टर का लौन क़िस्त न चुकाना पड़े पड़े इसके लिए खुद ही लूट की कहानी बनादी पुलिस ने विवेचना के दौरान कई तथ्य सामने आए मामला साफ हुआ जब पुलिस ने फरियादी से पूछताछ शुरू की तो उसके बयान में पुलिस को संदेह लगा जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने पूरे घटना को पुलिस के सामने रखा फरियादी पर बैंक का लोन था और वह उसे चुकाने नहीं चाहता था इसलिए फरियादी द्वारा उसके अन्य तीन मित्रों पवन वर्मा पिता देवचंद वर्मा लाल सिंह पिता राधेश्याम वर्मा पवन पिता गंगाराम वर्मा थाना आष्टा द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
फरियादी द्वारा बताया गया कि फुल मोगरा निवासी पवन पिता गंगा प्रसाद वर्मा ने हमें बरगलाया की अगर हम ट्रैक्टर चोरी करने की झूठी रिपोर्ट कर देंगे तो हमें लोन नहीं चुका ना पड़ेगा इसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया और ट्रैक्टर को राजस्थान तरफ ₹100000 में बेच दिया गया आरोपी से एक मोबाइल फोन एवं ट्रैक्टर बेचने से प्राप्त कुछ राशि जप्त कर ली है।
Conclusion: