सीहोर। जिले के बुधनी तहसील के बसंतपुर गांव के नाले में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि नाले के नजदीक से गुजर रहे एक चरवाहे ने शव को देखा. उसके बाद ग्रामीणों को उसने सूचना दी. गांव के निवासियों ने उसकी पहचान बसंतपुर क्षेत्र के निवासी हवलदार सिंह की पत्नी के रूप में की. गांव वालोंं ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल तो मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.