सीहोर। कोरोना वायरस की वजह से इस बार के नवरात्रि फीके पड़ने के आसार दिख रहे हैं. 25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर इस बार भक्त मंदिर में देवी के दर्शन नहीं कर पाएंगे. क्योंकि मंदिर प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए मंदिर का प्रवेश द्वार ही बंद कर दिया है. वहीं मंदिर प्रशासन का कहना है कि यदि 31 मार्च तक भी हालात में कोई सुधार नहीं होता है तो मंदिर बंद करने की तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
इसको लेकर सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव और सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से साथ ये निर्णय लिया गया है कि इस समय देश सहित मध्यप्रदेश कोरोना वायरस से ग्रसित है. बता दें कि मां बिजासेन धाम में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं.