सीहोर। शिक्षक संघ एवं जिला स्काउट गाइड द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कई पौधे रोपे गए, और पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया. इस दौरान कमिश्नर आरके बांगरे ने कहा कि पीहू हब एवं आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
कमिश्नर आरके बांगरे के मुताबिक पीहू हब को पक्षियों की सुरक्षा को लेकर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको लेकर मंगलवार को पौधारोपण किया गया, और पौधों को रक्षा सूत्र भी बांधे गए. इसके साथ ही शपथ ली गई कि पौधों की रक्षा करेंगे.