ETV Bharat / state

सोयाबीन फसल बर्बादी पर विधायक ने किसानों को दिया आश्वासन, जल्द होगा सर्वे

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:23 AM IST

सीहोर जिले में किसान सोयाबीन फसल के बर्बाद होने से बेहद परेशान है, जिन्हें विधायक द्वारा धैर्य रखने की अपील की है. वहीं जल्द ही मुआवजा सहित सर्वे कराने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर खराब हुई फसलों के सर्वे और मुआवजे राशि की मांग को लेकर किसानों एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

MLA Sudesh Rai
विधायक सुदेश राय

सीहोर। जिले भर में कम बारिश होने की वजह से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान बेहद निराश है. वहीं इसी संबंध में नुकसान से परेशान हुए शहरी सहित ग्रामीण अंचल के किसानों से विधायक सुदेश राय ने धैर्य रखने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है.’

विधायक ने कहा कि कृषक चिंता ना करें. शीघ्र ही कलेक्टर अजय गुप्ता से चर्चा कर अल्प बारिश कीट प्रकोप, खराब हुई सोयाबीन की फसलों सहित तेज बारिश से प्रभावित घरों और दुकानों का सर्वे शुरू कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना की क्लेम राशि के साथ खराब हो चुकी सोयाबीन की फसल का भी पूरा मुआवजा दिलाया जाएगा. इसी प्रकार शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मकान गिरने, दुकानों में बारिश का पानी भरने और पालतू मवेशियों के कालकल्पित होने से धनहानी सें प्रभावित लोगों को भी सर्वे के बाद पर्याप्त मुआवजा राशि दिलाई जाएगी.

विधायक सुदेश राय ने कहा कि विधानसभा की सीहोर और श्यामपुर तहसील क्षेत्र की सभी 80 ग्राम पंचायतों की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि में सोयाबीन की फसल खराब हुई है. विधानसभा क्षेत्र के 202 गांवों के किसान इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. कुछ किसानों ने कर्ज पर पैसा उधार लेकर भी बोवनी की थी, जिन्होंने उचित मूल्य सोसायटियों से भी बीज खरीदा था. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ती है, तो किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा कर नुकसान की भरपाई की जाएगी.

बहरहाल, भारी बारिश से खराब हुई फसलों के सर्वे और मुआवजे राशि की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पंहुचे, जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में थूनाकला, बिलकिसगंज, सहित आस-पास के चार गांव के किसान अपने-अपने हाथों में सोयाबीन की खराब फसलों को लेकर प्रदर्शन किया.

सीहोर। जिले भर में कम बारिश होने की वजह से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान बेहद निराश है. वहीं इसी संबंध में नुकसान से परेशान हुए शहरी सहित ग्रामीण अंचल के किसानों से विधायक सुदेश राय ने धैर्य रखने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है.’

विधायक ने कहा कि कृषक चिंता ना करें. शीघ्र ही कलेक्टर अजय गुप्ता से चर्चा कर अल्प बारिश कीट प्रकोप, खराब हुई सोयाबीन की फसलों सहित तेज बारिश से प्रभावित घरों और दुकानों का सर्वे शुरू कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना की क्लेम राशि के साथ खराब हो चुकी सोयाबीन की फसल का भी पूरा मुआवजा दिलाया जाएगा. इसी प्रकार शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मकान गिरने, दुकानों में बारिश का पानी भरने और पालतू मवेशियों के कालकल्पित होने से धनहानी सें प्रभावित लोगों को भी सर्वे के बाद पर्याप्त मुआवजा राशि दिलाई जाएगी.

विधायक सुदेश राय ने कहा कि विधानसभा की सीहोर और श्यामपुर तहसील क्षेत्र की सभी 80 ग्राम पंचायतों की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि में सोयाबीन की फसल खराब हुई है. विधानसभा क्षेत्र के 202 गांवों के किसान इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. कुछ किसानों ने कर्ज पर पैसा उधार लेकर भी बोवनी की थी, जिन्होंने उचित मूल्य सोसायटियों से भी बीज खरीदा था. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ती है, तो किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा कर नुकसान की भरपाई की जाएगी.

बहरहाल, भारी बारिश से खराब हुई फसलों के सर्वे और मुआवजे राशि की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पंहुचे, जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में थूनाकला, बिलकिसगंज, सहित आस-पास के चार गांव के किसान अपने-अपने हाथों में सोयाबीन की खराब फसलों को लेकर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.