सीहोर। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन प्रतीक हजेला एवं आयुक्त तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रमुख सचिव हजेला ने कहा कि सभी अपने-अपने कार्यों को अच्छे से करें. हमारा कार्य है कि वृद्ध लोगों की आवाज बने एवं विधवा महिलाओं को कल्याणी योजना के द्वारा पूरा लाभ दिला सकें. दृष्टि बाधिता एवं दिव्यांगों को आगे बढ़ाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है.
इसी मीटिंग में शामिल आयुक्त तिवारी ने कहा कि सभी को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा, दिव्यांगों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, दिव्यांगों के प्रति नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए, दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें हमेशा अग्रसर करते रहना जरुरी है, जिससे कि वह अपने को किसी भी तरह से कमजोर और अलग नहीं समझें.
मीटिंग में उन्होंने कहा कि समाज को जागरुक करें, उन्हें समझाएं कि भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें. बैठक में उपस्थितजनों से कहा कि आप अपने आपको अधिकारी न समझें, हम सभी शासकीय कर्मचारी पब्लिक सर्वेंट हैं. सरकार हमें भरण-पोषण के लिए वेतन देती है, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें दिव्यांगजनों की सेवा करने का कार्य मिला है, इसलिए पूरी ईमानदारी ले अपने कार्यों का निर्वहन करें.