सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कोई भी शासकीय विधि महाविद्यालय नहीं होने के कारण छात्रों द्वारा लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही थी. छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय विधि महाविद्यालय सीहोर को भूमि आंवटित कर दी है. अब शीघ्र ही इस भूमि पर भवन निर्माण के पश्चात विधि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रांरभ कर दी जाएगी.
सीहोर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान
जिले में कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा आबकारी से संबंधित अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए गए हैं. जिसमें आबकारी अधिनियम की 11 प्रकरण दर्ज करके 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दौरान देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गई है.
इसी प्रकार सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुदनी, नसरुल्लागंज ये में अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 14 प्रकरण दर्ज करके 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही काफी मात्रा में शराब जब्त की गई है.
नहरों से किसानों को पानी देने के लिए लक्ष्य और तिथि निर्धारित
2020-21 का बारिश का मौसम समाप्त हो चुका है, ऐसी स्थिति में सीहोर जिले में जल संसाधन के अधीन जल संग्रह करके रबी फसल की सिंचाई के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है. सीहोर और आष्टा में पेयजल आरक्षित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.