सीहोर। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के स्कूलों में अब स्मार्ट टीवी से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए के 1552 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाए गए हैं. कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर बिना सरकारी फंड के जन सहयोग से स्मार्ट टीवी स्कूलों में लगाई गई है. बताया जा रहा है कि कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को स्मार्ट टीवी से पढ़ाया जा रहा है. जिले भर के स्कूलों में यह स्मार्ट टीवी जन सहयोग के माध्यम से शिक्षकों ने खरीदी थी जिसका वितरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था.
जन भागीदारी से स्कूल में स्मार्ट क्लास: विगत दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के 1552 शालाओं में स्मार्ट टीवी का वितरण किया था. जिले भर के स्कूलों में यह स्मार्ट टीवी जन सहयोग के माध्यम से शिक्षकों ने खरीदी थी. अब स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई शुरू करा दी गई है. स्कूल के शिक्षक शक्ति सोनी ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जिससे ऑडियो वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई में आसानी हो रही है. बच्चों को कई जानकारियां स्मार्ट टीवी के माध्यम से बताई जा रही हैं. नवाचार कलेक्टर की पहल पर जिले भर के स्कूलों में किया गया है.
Chhindwara Model School:अद्भुत,अकल्पनीय शिक्षा का मंदिर, मासाब की मेहनत से स्कूल का हुआ कायाकल्प
4.25 करोड़ की जुटा चंदा: स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इससे पढ़ने में हमें बहुत लाभ मिल रहा है. आगे तक की जानकारियां मिल रही हैं. पढ़ाई के साथ-साथ टीवी से समझाया भी जा रहा है. बताया गया है कि स्कूल के शिक्षकों के द्वारा जन सहयोग के माध्यम से 4.25 करोड़ रूपए इकट्ठा किए गए थे जिससे जिले भर के स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी खरीदी गई. विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के 1552 स्कूलों में 1630 स्मार्ट टीवी का वितरण किया और अब बच्चों को स्मार्ट टीवी से पढ़ाया जा रहा है.