सीहोर। सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकी 4 अन्य लापता हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है. महाराष्ट्र के नाशिक की रहने वाली 52 वर्षीय मंगल बाई अपने साथियों के साथ सीहोर के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने के लिए आई थी. रुद्राक्ष की लाइन में लगने से महिला की तबीयत खराब हुई और उसके बाद महिला को इलाज के लिए सीहोर लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. व्यवस्था को लेकर प्रशासन लगातार मुस्तैद है लेकिन भारी भीड़ के चलते कुबरेश्वर धाम में भगदड़ की स्थिति बन गई. (Madhya Pradesh Stampede)
7 दिवसीय भव्य महोत्सव: एमपी के सीहोर के चितावलिया हेमा गांव में बने कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह महोत्सव 16 फरवरी से शुरू होकर 7 दिनों तक चलेगा. रुद्राक्ष महोत्सव में शिवपुराण कथा हो रही है जिसमें कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार लगभग 10 लाख भक्त सीहोर पहुंचे हैं. इंदौर-भोपाल मार्ग पर वाहनों से श्रद्धालु कुबरेश्वर धाम आ रहे हैं. समय से पहले ही पूरा परिसर खचाखच भरा गया, भीड़ के चलते धाम में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई. भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और 4 अन्य महिला श्रद्धालुओं के लापता होने की जानकारी मिली है. सोशल मीडिया पर इन लापता महिला श्रद्धालुओं के लापता होने संबंधी जानकारी पोस्ट की जाने लगी है.
Sehore Rudraksh Mahotsav: शिवपुराण कथा सुनने उमड़े भक्त, भोपाल-इंदौर हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम
रुद्राक्ष वितरण: शिव की कथा सुनने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. लोग रुद्राक्ष पाने के लिए भी बड़ी संख्या में उत्साहित नजर आए. धाम में रुद्राक्ष वितरण के लिए काउंटर बनाए गए हैं, जहां 24 घण्टे और हर व्यक्ति को रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं. भारी भीड़ के चलते आधिकारियों ने भी तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार लोग भूखे-प्यासे लाइनों में लग रहे हैं व्यवस्था में कमी के चलते लाइन में लगी महिला की तबियत बिगड़ी थी. हालांकि धाम में भोजन के लिए गुजरात व राजस्थान से रसोइए बुलाए गए हैं.