सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में आज 16 फरवरी से 7 दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम जिले के ग्राम चितावलिया हेमा में बने कुबरेश्वर धाम में आयोजित होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा होगी (Narrator Pandit Pradeep Mishra ). पंडित प्रदीप मिश्रा ने गुरुवार सुबह 7 बजे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया, अब दोपहर एक बजे शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सम्मिलित होंगे. सीएम शिवराज दोपहर 3.25 बजे कुबरेश्वर धाम पहुंचेंगे. लगभग 10 लाख भक्त सीहोर पहुंच चुके हैं, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भोपाल इंदौर हाईवे पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से
भक्तों का उमड़ा सैलाब: शहर के सबसे भव्य आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. भोजन के लिए गुजरात व राजस्थान से रसोइए बुलाए गए हैं. आयोजन स्थल पर पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की गई है. अधिकारी भी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. पंडाल के पास रुद्राक्ष वितरण काउंटर बनाए गए हैं, जहां 24 घण्टे और हर व्यक्ति को रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं. शिव की कथा सुनने के लिए अभी से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. इंदौर-भोपाल मार्ग पर वाहनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. समय से पहले ही पूरा परिसर खचाखच भरा गया है.
28 फरवरी से होगा भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ, जानें इस बार क्या है खास
भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा परिसर: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं कुबेरेश्वर धाम पहुंच चुके हैं, यहां धार्मिक माहौल बना हुआ है. हर तरफ भगवान भोलेनाथ के जयकारे और भजन किये जा रहे हैं. मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर आए सभी भक्तों से मुलाकात की. समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम में आयोजित कथा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है.
भोपाल-इंदौर हाईवे पर 15 किमी तक लगा जाम: रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से 10 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में आज से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है. यहां पर शिव पुराण कथा हो रही है, जिस में शामिल होने के लिए 10 लाख से अधिक लोग यहां पहुंच चुके हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भोपाल इंदौर हाईवे पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम की स्थिति निर्मित हो गई है, धाम पहुंचने के लिए लाखों लोग यहां आ चुके हैं, कुबेरेश्वर धाम से चौपाल सागर तक भोपाल की ओर लंबा जाम लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कमलेश्वर धाम से सोडा और अमलाहा तक भी जाम लगा हुआ है, इतना लंबा जाम लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा ने धाम में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को नाश्ते में पूड़ी दी गई. ऐसा भी देखा गया कि लोग अपने साथ भी भोजन लेकर आए थे.
कौन हैं प्रदीप मिश्रा: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर में मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए थे. एक समय ऐसा था जब वह शादियों में वीडियोग्राफी करते थे और दूध ब्रेड भी बेचते थे. माहेश्वरी समाज के चांडक वाली मनोरमा देवी के घर श्रीमद भागवत कथा से पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथावाचन की शुरुआत की थी. इसके बाद वह तिलक उत्सव और गोकूल उत्सव महाराज के सानिध्य में आए. जिसके बाद से वैष्णव समाज की कथाएं शुरु कर दी.