सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले 1 साल में घर से गायब हुई 170 नाबालिगों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिगों के बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के भी मामले दर्ज किए हैं.
जानकारी के अनुसार एसपी एसएसचौहान के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक विशेष अभियान चलाया है. पिछले 1 साल में घर से गायब हुई 170 नाबालिग बच्चियों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है. बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था. पिछले 1 साल में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है.