सीहोर। गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में 500 मीटर कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में सीहोर की कावेरी ढीमर और उसकी सहायोगी शिवानी वर्मा ने मध्यप्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. इस दौरान केरला की टीम ने सिल्वर और उड़ीसा की टीम ने ब्रांड मेडल हासिल किया. कावेरी ढीमर सीहोर जिले के ग्राम मंडी की निवासी हैं. कावेरी ने अक्टूबर 2021 में हिमाचल प्रदेश में हुई 31 वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था और सात स्वर्ण पदक अर्जित किए थे.
गोवा में हुए नेशनल गेम्स : इससे पहले कावेरी ढीमर ने कैनोइंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं. उल्लेखनीय है कि गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया. इसमें कैनोइंग, फुटबॉल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरॉ, स्क्वे मार्शल आर्ट, कलियारापट्टू, पेनकक सहित कुल 43 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इन प्रतियोगिताओं में 28 राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेशो के खिलाड़ी शामिल हुए. इसमें मध्यप्रदेश का खेल शानदार रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सुदेश राय का जनसंपर्क : मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. भाजपा के प्रत्यशी सुदेश राय ने अपने समर्थकों के साथ नगर के मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया. सुदेश राय के साथ उनकी पत्नी अरुणा राय व बड़े भाई व समाजसेवी अखलेश राय भी जनसंपर्क करने निकले. जीत के प्रति आश्वत सुदेश राय ने दावा किया कि 2018 के चुनाव में 20 हजार से जीते थे. अब के चुनाव में उससे ज्यादा मतों से जीतेंगे.