ETV Bharat / state

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर राष्ट्रद्रोह के तहत FIR की मांग, भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन - madhya pradesh news In hindi

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर राष्ट्रद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा है. मामला बीते साल संविधान को लेकर दिए गए प्रदीप मिश्रा के बयान से जुड़ा है.

Sehore News
प्रदीप मिश्रा पर FIR की मांग
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:29 PM IST

सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में अव्यवस्था और मौतों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. अब एक और विवाद में उनका नाम फंसता दिख रहा है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पंडित प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा है. भीम आर्मी ने पिछले साल कथावाचन के दौरान प्रदीप मिश्रा के संविधान पर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है.

संविधान को बदलने की बात कही थी: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल जाटव का कहना है कि बीते साल पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान संविधान विरोधी बयान दिया था. उन्होंने देश के संविधान को बदलने की बात कही थी. इस संबंध में मई 2022 में भीम आर्मी ने जिले के आष्टा और सीहोर थाने में उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिये थे. तब पुलिस ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल बीतने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. जाटव ने बताया कि रविवार दोपहर को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आष्टा थाने पहुंचकर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Must Read:- प्रदीप मिश्रा से जुड़ीं अन्य खबरें भी पढ़ें

पुलिस ने कहा-हमारे इलाके का मामला नहीं: इस संबंध में आष्टा थाना टीआई पुष्पेन्द्र राठौर ने बताया कि भीम आर्मी के चार-पांच सदस्यों ने थाने में आकर ज्ञापन दिया है. हालांकि, मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है. होशंगाबाद में उन्होंने कभी कुछ बोला होगा. प्रदीप मिश्रा मंडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं इसलिए आवेदनकर्ताओं से कहा गया है कि वहीं शिकायत करें.

सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में अव्यवस्था और मौतों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. अब एक और विवाद में उनका नाम फंसता दिख रहा है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पंडित प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा है. भीम आर्मी ने पिछले साल कथावाचन के दौरान प्रदीप मिश्रा के संविधान पर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है.

संविधान को बदलने की बात कही थी: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल जाटव का कहना है कि बीते साल पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान संविधान विरोधी बयान दिया था. उन्होंने देश के संविधान को बदलने की बात कही थी. इस संबंध में मई 2022 में भीम आर्मी ने जिले के आष्टा और सीहोर थाने में उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिये थे. तब पुलिस ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल बीतने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. जाटव ने बताया कि रविवार दोपहर को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आष्टा थाने पहुंचकर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Must Read:- प्रदीप मिश्रा से जुड़ीं अन्य खबरें भी पढ़ें

पुलिस ने कहा-हमारे इलाके का मामला नहीं: इस संबंध में आष्टा थाना टीआई पुष्पेन्द्र राठौर ने बताया कि भीम आर्मी के चार-पांच सदस्यों ने थाने में आकर ज्ञापन दिया है. हालांकि, मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है. होशंगाबाद में उन्होंने कभी कुछ बोला होगा. प्रदीप मिश्रा मंडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं इसलिए आवेदनकर्ताओं से कहा गया है कि वहीं शिकायत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.