ETV Bharat / state

झूले में बैठने पर पड़ोसी ने की मासूम की पिटाई, रीवा में मां बोली- मैंने की है अपने बच्चे की हत्या

मध्य प्रदेश के सीहोर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक मासूम को पड़ोसी के घर के झूले पर बैठना इतना मंहगा पड़ा कि घर मालिक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. इधर रीवा में ढाई महीने के मासूम की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी पर हत्या के आरोप लगाए हैं.

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:49 PM IST

Neighbor thrashed innocent for sitting swing
झूले में बैठने पर पड़ोसी ने मासूम को पीटा

सीहोर। मामला सीहोर मंडी थाना क्षेत्र के आमाझीर गांव का है. जहां एक 6 साल का मासूम दक्ष वर्मा अपने मामा के घर के बगल में रहने वाले राकेश के घर खेलने गया था. इसी दौरान वह खेलते हुए राकेश के घर पर बने झूले में बैठ गया. यह बात पड़ोसी को इस कदर नागवार गुजरी की उसने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से मासूम को गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Neighbor thrashed innocent for sitting swing
परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

रीवा में मां पर लगे बच्चे की हत्या के आरोप: इधर रीवा में ढाई महीने के मासूम की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. बच्चे की मां ने उसकी हत्या करना कबूल किया है. जानकारी के अनुसार, मनगवां क्षेत्र में 6 जनवरी 2023 को एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया था. जब बच्चा सुबह उठा नहीं तो मां ने घर वालों को बताया कि बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे को गांव के पास ही दफना दिया गया था. ढाई महीने बाद अब बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता ने पत्नी प्रिया गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है. प्रकाश गुप्ता उत्तराखंड में टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी करता है. उसके अनुसार, पत्नी ने बातों-बातों में उसे बताया था कि उसने ही मासूम की हत्या कर दी. दरअसल बच्चे की मौत के बाद पड़ोस की महिलाएं आरोप लगा रही थीं कि मां ने की बच्चे को मारा है. यह खबर महिला के पति प्रकाश गुप्ता तक भी पहुंच गई. उसने पत्नी से पूछा तो हर बार उसका यही कहना होता है कि उसने की बच्चे को मारा है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

परिवार पर खर्च करता था पति: प्रकाश गुप्ता के अनुसार, '''वह परिवार पर खर्च करता था तो पत्नी को बुरा लगाता था. वह हमेशा कहती थी परिवार पर पैसे उड़ाना छोड़ दूं, नहीं तो जीवनभर परेशान रहूंगा. कुछ अपने बच्चे के बारे में भी सोचो.'' पत्नी ने बताया ''मैंने ही बच्चे को मारा है, तुम्हें कई बार समझाया लेकिन तुम नहीं माने, इसलिए मैंने बच्चे को खत्म कर दिया.'' इधर पुलिस ने जांच के लिए बच्चे का शव कब्र से निकलवाया और फॉरेंसिक जांच के लिए सागर लैब भेजा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ''फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.''

सीहोर। मामला सीहोर मंडी थाना क्षेत्र के आमाझीर गांव का है. जहां एक 6 साल का मासूम दक्ष वर्मा अपने मामा के घर के बगल में रहने वाले राकेश के घर खेलने गया था. इसी दौरान वह खेलते हुए राकेश के घर पर बने झूले में बैठ गया. यह बात पड़ोसी को इस कदर नागवार गुजरी की उसने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से मासूम को गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Neighbor thrashed innocent for sitting swing
परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

रीवा में मां पर लगे बच्चे की हत्या के आरोप: इधर रीवा में ढाई महीने के मासूम की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. बच्चे की मां ने उसकी हत्या करना कबूल किया है. जानकारी के अनुसार, मनगवां क्षेत्र में 6 जनवरी 2023 को एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया था. जब बच्चा सुबह उठा नहीं तो मां ने घर वालों को बताया कि बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे को गांव के पास ही दफना दिया गया था. ढाई महीने बाद अब बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता ने पत्नी प्रिया गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है. प्रकाश गुप्ता उत्तराखंड में टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी करता है. उसके अनुसार, पत्नी ने बातों-बातों में उसे बताया था कि उसने ही मासूम की हत्या कर दी. दरअसल बच्चे की मौत के बाद पड़ोस की महिलाएं आरोप लगा रही थीं कि मां ने की बच्चे को मारा है. यह खबर महिला के पति प्रकाश गुप्ता तक भी पहुंच गई. उसने पत्नी से पूछा तो हर बार उसका यही कहना होता है कि उसने की बच्चे को मारा है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

परिवार पर खर्च करता था पति: प्रकाश गुप्ता के अनुसार, '''वह परिवार पर खर्च करता था तो पत्नी को बुरा लगाता था. वह हमेशा कहती थी परिवार पर पैसे उड़ाना छोड़ दूं, नहीं तो जीवनभर परेशान रहूंगा. कुछ अपने बच्चे के बारे में भी सोचो.'' पत्नी ने बताया ''मैंने ही बच्चे को मारा है, तुम्हें कई बार समझाया लेकिन तुम नहीं माने, इसलिए मैंने बच्चे को खत्म कर दिया.'' इधर पुलिस ने जांच के लिए बच्चे का शव कब्र से निकलवाया और फॉरेंसिक जांच के लिए सागर लैब भेजा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ''फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.