सीहोर। सीहोर की वाल्मीकि कॉलोनी में सामुदायिक मांगलिक कार्यक्रम भवन का निर्माण किए जाने, बिना पूर्व सूचना के नगर पालिका परिषद द्वारा 30 सफाई कर्मचारियों को निकाले जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. सीहर नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मचारियों के तरफ से अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सूरज खरे ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा और सीएमओ संदीप श्रीवास्तव से चर्चा कर सफाई कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया.
प्रदेशाध्यक्ष सूरज खरे ने कहा कि, अन्य नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को भी सप्ताह में अवकाश दिया जाए. सफाई कर्मचारियों की कॉलोनी में सामुदायिक मांगलिक भवन का निर्माण किया जाए. सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर दिया जाए. समान वेतन समान काम लिया जाए. इसी तरह नगर पालिका द्वारा निकाले गए 30 कर्मचारियों को वापस सेवा में लिया जाए. सरकारी आवासों में वर्षों से रह रहे कर्मचारियों को पट्टे प्रदान किए जाएं. वहीं प्राथमिकता के साथ सभी सफाई कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा और सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 30 सफाई कर्मचारियों को सेवा में लेने के लिए नगरीय निकाय विभाग को पत्र लिखा गया है. वाल्मीकि कॉलोनी में 30 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक मांगलिक भवन का निर्माण कार्य परिषद से स्वीकृत कराया गया है. केवल सीहोर नगर पालिका द्वारा ही प्रदेश में कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है. वहीं सभी सफाई कर्मचारियों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.