ETV Bharat / state

Har Ghar Tiranga Abhiyan सीहोर में झंडा खरीदने में थी सरकार की रुचि, भुगतान करने में हटी पीछे, 49 लाख की उधारी

सीहोर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभागों ने झंडा खरीदने को लेकर काफी उत्साह दिखाया, लेकिन उसका भुगतान करने में पीछे दिखाई दे रहे हैं. शहर के व्यापारियों और महिला स्व सहायता समूह ने अभियान के तहत लाखों में झंडे बनाए, जिससे बिक्री तो बढ़ी, लेकिन सरकार अब तक उन्हें 12 लाख रूपये ही दे पाई है, जबकि 49 लाख रूपये अभी बकाया हैं. Sehore Har Ghar Tiranga Abhiyan, 12 lakh Received from Flag in Sehore, MP Azadi Ka Amrit Mahotsav

Har Ghar Tiranga Abhiyan
सीहोर में झंडे से मिले 12 लाख
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:27 PM IST

सीहोर। देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, इस मौके पर केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने का आह्वान किया था. सरकार के इस अभियान की वजह से झंडे की बिक्री कई गुना बढ़ गई थी. इस अभियान का सीधा फायदा झंडे बनाने वाले कारोबारियों को हुआ, जिन्होंने सरकार के इस कदम के चलते कई करोड़ों कमाए. फिलहाल अब ये मुनाफे का सौदा करोबारियों को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल कारोबारियों ने विभागों को झंडे तो बेचे, लेकिन बिभाग उन्हें सिर्फ 12 लाख रुपये ही दे पाया और 49 लाख की उधारी हो गई. (Sehore Har Ghar Tiranga Abhiyan)

सीहोर में झंडे से मिले 12 लाख
सीहोर में झंडे से मिले 12 लाख

हर घर तिरंगा अभियान से मिला रोजगार: हर घर तिरंगा अभियान में शासकीय संस्थानों, कर्मचारियों, निजी संस्थानों और आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. लोगों ने झंडे खरीदकर अपने घर और व्यापारिक संस्थानों पर लगाए. साथ ही तिरंगे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. इस दौरान सभी लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला. इस अभियान की मंशा महिला स्व सहायता समूहों और व्यापारियों को रोजगार उपलब्ध कराना भी था.

Bhind Tiranga Bike Railly: आजादी के अमृत महोत्सव पर भिंड से अटेर तक विधायक ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

झंडे खरीदने में विभागों की रुचि, भुगतान करने में पीछे : विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सीहोर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत महिला स्व सहायता समूहों की करीब 140 महिलाओं ने झंडे निर्माण कार्य में शामिल रहीं, जिन्होंने 2 लाख 46 हजार 460 झंडे तैयार किए. ये झंडे जिले भर में बनाए गए 400 स्टॉलों के लिए खरीदे गए, अभियान के तहत विभागों ने तिरंगा खरीदने को लेकर काफी उत्साह तो दिखाया, लेकिन अब उसका भुगतान करने में पीछे रह गए. अभी तक करोबारियों को अलग-अलग स्टॉलों से 12 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए हैं, जबकि 49 लाख रुपए की बकाया है. (12 lakh Received from Flag in Sehore)

सीहोर। देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, इस मौके पर केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने का आह्वान किया था. सरकार के इस अभियान की वजह से झंडे की बिक्री कई गुना बढ़ गई थी. इस अभियान का सीधा फायदा झंडे बनाने वाले कारोबारियों को हुआ, जिन्होंने सरकार के इस कदम के चलते कई करोड़ों कमाए. फिलहाल अब ये मुनाफे का सौदा करोबारियों को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल कारोबारियों ने विभागों को झंडे तो बेचे, लेकिन बिभाग उन्हें सिर्फ 12 लाख रुपये ही दे पाया और 49 लाख की उधारी हो गई. (Sehore Har Ghar Tiranga Abhiyan)

सीहोर में झंडे से मिले 12 लाख
सीहोर में झंडे से मिले 12 लाख

हर घर तिरंगा अभियान से मिला रोजगार: हर घर तिरंगा अभियान में शासकीय संस्थानों, कर्मचारियों, निजी संस्थानों और आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. लोगों ने झंडे खरीदकर अपने घर और व्यापारिक संस्थानों पर लगाए. साथ ही तिरंगे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. इस दौरान सभी लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला. इस अभियान की मंशा महिला स्व सहायता समूहों और व्यापारियों को रोजगार उपलब्ध कराना भी था.

Bhind Tiranga Bike Railly: आजादी के अमृत महोत्सव पर भिंड से अटेर तक विधायक ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

झंडे खरीदने में विभागों की रुचि, भुगतान करने में पीछे : विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सीहोर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत महिला स्व सहायता समूहों की करीब 140 महिलाओं ने झंडे निर्माण कार्य में शामिल रहीं, जिन्होंने 2 लाख 46 हजार 460 झंडे तैयार किए. ये झंडे जिले भर में बनाए गए 400 स्टॉलों के लिए खरीदे गए, अभियान के तहत विभागों ने तिरंगा खरीदने को लेकर काफी उत्साह तो दिखाया, लेकिन अब उसका भुगतान करने में पीछे रह गए. अभी तक करोबारियों को अलग-अलग स्टॉलों से 12 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए हैं, जबकि 49 लाख रुपए की बकाया है. (12 lakh Received from Flag in Sehore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.