सीहोर। जिले के दूरस्थ ग्राम में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है. दरअसल, एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक घर में ही बैठा रहा. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये मामला बुधनी के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदार नगर का है.
पुलिस ने आरोपी को घर से किया अरेस्टः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर में रहने वाले युवक गणेश राम विश्वकर्मा ने अपनी पत्नि मोना और बेटे की हत्या कर दी. इस मामले की सूचना के बाद शाहगंज पुलिस के अधिकारी और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल का बारीकी से जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस को पता चला है कि हत्या करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और पुलिस को हत्या करने का कारण नहीं बता रहा है.
हत्या के कारणों का नहीं चला पताः इस मामले में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर का कहना है कि, ''पुलिस को इस मामले की सूचना सुबह मिली, जिसके बाद शाहगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.'' वहीं. थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि, ''आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है, वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.''
सीहोर में कीटनाशक छिड़काव के बाद जली सोयाबीन की फसलः सीहोर में सोयाबीन की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद फसल जल गई है. दरअसल, किसानों ने बीते दिनों एक दुकान से कीटनाशक दवा खरीद कर सोयाबीन की फसल पर उसका छिड़काव किया था, लेकिन इस कीटनाशक दवा के छिड़काव से फसलों के कीड़े तो नहीं मरे बल्कि पूरी फसल जलकर तबाह हो गई है. फसलों की बर्बादी की सूचना ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दी है, जिसके बाद विभाग का अमला जांच करने के लिए मौके पर पहुंचा है. ऐसी जानकारी आ रही है कि महिला ने अपने खेत में फसल को जलकर बर्बाद होते देखा तो वह वहीं बेहोश होकर गिर गई, जिसे उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
इन गांवों में जली फसलेंः ग्रामीणों की सूचना के बाद कृषि विभाग के अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक मौके पर पहुंचे हैं और ग्राम बरखेड़ा हसन, बाजार गांव, मुंगावली, नईहेड़ी, बरखेड़ा, देवा छतरी, बैरागढ़ सहित अनेक ग्रामों में दौरा कर जली हुई फसलों का जायजा ले रहे हैं. ऐसी भी जानकारी है कि जिस दुकान से किसानों ने कीटनाशक दवा खरीदी थी, वह दुकानदार दुकान बंद करके भाग खड़ा हुआ है. इस संबंध में सीहोर जिला कृषि विभाग के उपसंचालक केके पांडे ने बताया कि, ''कृषि अधिकारियों को कृषि वैज्ञानिकों के साथ ग्रामों में फसलों का जायजा लेने भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''