सीहोर। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, रतलाम में भी बारिश से कई इलाकों पानी भर गया. जिससे यहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में ऑरेज अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि भारी बारिश के बाद राहतकार्य में प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील में हो रही लगतार बारिश से नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ा है. जिससे नदी के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इसको देखते हुए कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्टर अजय गुप्ता ने मोटर बोट से करीब आधा दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया और जल भराव क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं.
नर्मदा नदी उफान पर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया है. लिहाजा वहां के रहवासियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं. नसरुल्लागंज के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में नीलकंठ, मंडी, सीलकंठ, चोरसाखेड़ी, सातदेव, टिगाली, छिपानेर शामिल हैं, जिनका दौरा कलेक्टर ने किया है.