ETV Bharat / state

सीहोर में चौपाल आयोजित, कलेक्टर और कार्तिकेय चौहान ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं - सीहोर लेटेस्ट न्यूज

सीहोर के नसरुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत छापरी एवं पलासीकलां में चौपाल आयोजित की गई. चौपाल में कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और अनेक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया.

सीहोर में चौपाल आयोजित
सीहोर में चौपाल आयोजित
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 2:00 PM IST

सीहोर। ग्राम पंचायत छापरी में आयोजित चौपाल में आई दिव्यांग रितुबाई एवं उनके पति भागसिंह के चेहरे पर उस समय खुशी देखते ही बनती थी, जब कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं सीएम शिवराज सिंह के बेटे और युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान ने चौपाल में उनका स्वयं का पक्का मकान बनाने में सहयोग करने की बात कही. दिव्यांग भागसिंह-रितुबाई खेत पर छोटी सी टपरिया में रहते हैं, उन्होंने चौपाल में कलेक्टर सिंह को बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है और तीन बच्चों के साथ खेत की छोटी सी टपरियां में रहकर गुजर-बसर करना बहुत मुश्किल होता है. इसपर कलेक्टर सिंह ने उनसे कहा कि हम सब मिलकर आपका घर बनवाएंगे और रितुबाई के मकान के लिए तुंरत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा राशि एकत्र की गई.

पक्के मकान में रहने का सपना पूरा: दिव्यांग रितुबाई एवं भागसिंह के मकान निर्माण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 25 हजार, कार्तिकेय चौहान ने 25 हजार, सुनील बारेला ने 20 हजार, नसरूल्लागंज मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर ने 20 हजार, धीरज पटेल ने 10 हजार, छापरी सरपंच अवध पटेल ने 5 हजार, एसडीएम बृजेश सक्सेना ने 10 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की. इस सहयोग से के बाद भागसिंह और रितुबाई ने कलेक्टर, कार्तिकेय चौहान सहित सभी सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि आप लोगों के सहयोग से अब हमारा भी पक्के मकान में रहने का सपना पूरा होगा.

समस्याओं को योजनावार तरीके से करेंगे पूरा: चौपाल में कलेक्टर सिंह ने कहा कि गांव में ग्रामवासियों की दो तरह की समस्याएं हैं, एक सामूहिक समस्याएं तथा दूसरी व्यक्तिगत समस्याएं. सामूहिक मांगों एवं समस्याओं को योजनावार तरीके से पूर्ण किया जाएगा. ग्रामवासियों की जो मांग जिस योजना के तहत होगी, उसे पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं में पात्रता अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा. चौपाल में एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव, बुधनी जनपद सीईओ प्रबल अजारिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे.

चौपाल के माध्यम से समस्याओं का होगा निराकरण: चौपाल में सीएम शिवराज सिंह के बेटे और युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि ग्रामवासियों की समस्याओं का गांव में ही पहुंचकर निराकरण किया जाए, ताकि उन्हें भोपाल तक अपनी शिकायत भेजनी ही न पड़े. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की शिकायतों का निराकरण करना कलेक्टर सिंह की सराहनीय पहल है. इससे ग्रामवासियों की शिकायतों का गांव में ही निराकरण हो रहा है तथा गांव के अनेक विकास कार्यों को चौपाल में ही स्वीकृति भी दी जा रही हैं.

चौपाल में इन कार्यो की दी स्वीकृति: ग्राम पंचायत छापरी में आयोजित चौपाल में अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई. कलेक्टर सिंह ने कहा कि आवास प्लस के हितग्राहियों के मकानों की स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र की जाए. इसके साथ ही आवास प्लस के तहत रिजेक्ट किए गए मकानों को भी शीघ्र स्वीकृत किया जाए. ग्राम में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों के बीपीएल कार्ड बनाए जाए ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके. चौपाल में ग्रामवासियों ने कलेक्टर सिंह से गांव में बच्चों के लिए आंगनवाड़ी भवन बनवाने की मांग की. इसपर उन्होंने आंगनवाड़ी भवन बनवाने की स्वीकृति दी. ग्रामवासियों ने कलेक्टर सिंह से गांव में स्टॉपडेम बनवाने के लिए कहा. इसपर कलेक्टर ने WRD के अधिकारी को स्टॉपडेम के लिए आंकलन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने गांव में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मैट प्रदान करने के लिए कहा, साथ ही ग्राम में शमशान घाट के निर्माण कार्य के भी निर्देश दिए.

एक फरवरी से "सुरक्षित सीहोर" अभियान होगा प्रारंभ: ग्राम पंचायत छापरी एवं पलासीकलां में आयोजित चौपाल के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी ग्रामवासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपना बीमा कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से सुरक्षित सीहोर अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर ग्रामवासियों का बीमा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 रूपए की छोटी सी राशि से बीमा कराने पर आपके परिवार को बुरे वक्त में मदद मिलती है, इसलिए सभी ग्रामवासी कैम्प में आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे और अपना बीमा अवश्य कराएं.

सीहोर। ग्राम पंचायत छापरी में आयोजित चौपाल में आई दिव्यांग रितुबाई एवं उनके पति भागसिंह के चेहरे पर उस समय खुशी देखते ही बनती थी, जब कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं सीएम शिवराज सिंह के बेटे और युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान ने चौपाल में उनका स्वयं का पक्का मकान बनाने में सहयोग करने की बात कही. दिव्यांग भागसिंह-रितुबाई खेत पर छोटी सी टपरिया में रहते हैं, उन्होंने चौपाल में कलेक्टर सिंह को बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है और तीन बच्चों के साथ खेत की छोटी सी टपरियां में रहकर गुजर-बसर करना बहुत मुश्किल होता है. इसपर कलेक्टर सिंह ने उनसे कहा कि हम सब मिलकर आपका घर बनवाएंगे और रितुबाई के मकान के लिए तुंरत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा राशि एकत्र की गई.

पक्के मकान में रहने का सपना पूरा: दिव्यांग रितुबाई एवं भागसिंह के मकान निर्माण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 25 हजार, कार्तिकेय चौहान ने 25 हजार, सुनील बारेला ने 20 हजार, नसरूल्लागंज मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर ने 20 हजार, धीरज पटेल ने 10 हजार, छापरी सरपंच अवध पटेल ने 5 हजार, एसडीएम बृजेश सक्सेना ने 10 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की. इस सहयोग से के बाद भागसिंह और रितुबाई ने कलेक्टर, कार्तिकेय चौहान सहित सभी सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि आप लोगों के सहयोग से अब हमारा भी पक्के मकान में रहने का सपना पूरा होगा.

समस्याओं को योजनावार तरीके से करेंगे पूरा: चौपाल में कलेक्टर सिंह ने कहा कि गांव में ग्रामवासियों की दो तरह की समस्याएं हैं, एक सामूहिक समस्याएं तथा दूसरी व्यक्तिगत समस्याएं. सामूहिक मांगों एवं समस्याओं को योजनावार तरीके से पूर्ण किया जाएगा. ग्रामवासियों की जो मांग जिस योजना के तहत होगी, उसे पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं में पात्रता अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा. चौपाल में एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव, बुधनी जनपद सीईओ प्रबल अजारिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे.

चौपाल के माध्यम से समस्याओं का होगा निराकरण: चौपाल में सीएम शिवराज सिंह के बेटे और युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि ग्रामवासियों की समस्याओं का गांव में ही पहुंचकर निराकरण किया जाए, ताकि उन्हें भोपाल तक अपनी शिकायत भेजनी ही न पड़े. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की शिकायतों का निराकरण करना कलेक्टर सिंह की सराहनीय पहल है. इससे ग्रामवासियों की शिकायतों का गांव में ही निराकरण हो रहा है तथा गांव के अनेक विकास कार्यों को चौपाल में ही स्वीकृति भी दी जा रही हैं.

चौपाल में इन कार्यो की दी स्वीकृति: ग्राम पंचायत छापरी में आयोजित चौपाल में अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई. कलेक्टर सिंह ने कहा कि आवास प्लस के हितग्राहियों के मकानों की स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र की जाए. इसके साथ ही आवास प्लस के तहत रिजेक्ट किए गए मकानों को भी शीघ्र स्वीकृत किया जाए. ग्राम में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों के बीपीएल कार्ड बनाए जाए ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके. चौपाल में ग्रामवासियों ने कलेक्टर सिंह से गांव में बच्चों के लिए आंगनवाड़ी भवन बनवाने की मांग की. इसपर उन्होंने आंगनवाड़ी भवन बनवाने की स्वीकृति दी. ग्रामवासियों ने कलेक्टर सिंह से गांव में स्टॉपडेम बनवाने के लिए कहा. इसपर कलेक्टर ने WRD के अधिकारी को स्टॉपडेम के लिए आंकलन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने गांव में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मैट प्रदान करने के लिए कहा, साथ ही ग्राम में शमशान घाट के निर्माण कार्य के भी निर्देश दिए.

एक फरवरी से "सुरक्षित सीहोर" अभियान होगा प्रारंभ: ग्राम पंचायत छापरी एवं पलासीकलां में आयोजित चौपाल के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी ग्रामवासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपना बीमा कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से सुरक्षित सीहोर अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर ग्रामवासियों का बीमा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 रूपए की छोटी सी राशि से बीमा कराने पर आपके परिवार को बुरे वक्त में मदद मिलती है, इसलिए सभी ग्रामवासी कैम्प में आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे और अपना बीमा अवश्य कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.