सीहोर। बीजेपी नेता सन्नी महाजन ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र और ईमेल किया है. जिसमें पात्र गरीबों के नाम बीपीएल सूची में जोड़ने, किसानों के प्रति कुर्की की कार्रवाई को तत्काल रोकने, सरकारी केंद्रों के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेंहू का भुगतान जल्द से जल्द कराने सहित जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था कराने की मांग की है.
पत्र में उन्होंने बताया कि बीपीएल पोर्टल से सैकड़ों पात्र गरीबों के नाम काट दिए गए हैं. जिसके चलते गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है. सरकारी केंद्रों ने गेंहू तो खरीद लिया लेकिन किसानों को अबतक भुगतान नहीं किया है. जिससे किसान खेतों के अन्य कार्यों को लेकर परेशान है. सोयाबीन की फसल खराब हुई लेकिन मुआवजा बीमा धन अब तक नहीं दिया गया.
किसानों पर आर्थिक संकट चल रहा है, बावजूद इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बकायादार किसानों पर कुर्की जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं कोरोना काल में जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का पद खाली रहा. जहां सोनोग्राफी की व्यवस्था नहीं होने के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.