सीहोर। बुधवार दोपहर सीहोर-भोपाल मार्ग पर एंबुलेंस और बाईक की टक्कर हो गई. दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. एंबुलेंस भोपाल से सीहोर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार पति पत्नी सीहोर से भोपाल की तरफ आ रहे तभी ग्राम थूना के पास यह हादसा हो गया. इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार 3 लोग घायल भी हुए हैं. (Sehore Ambulance Accident) (Sehore Road Accident) (Sehore Bike Accident).
एंबुलेंस की स्पीड तेज थी: सीएसपी निरंजन राजपूत के मुताबिक बाइक सवार पति पत्नी सब्जी लेकर अपने गांव थूना लौट रहे थे इसी दौरान तेज गति से आ रही एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी. मां पीतांबरा हॉस्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट की यह वैन संस्थान की छात्राओं को लेकर जा रही थी. इस हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर होने के बाद एंबुलेंस वैन भी आगे जाकर पलट गई. इसमें सवार 3 छात्राएं घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एंबुलेंस में छात्राएं सवार थीं बावजूद इसके ड्राइवर लापरवाही से तेज गति से वाहन चला रहा था इसी वजह से हादसा हो गया. (Sehore Ambulance Accident) (Sehore Road Accident) (Sehore Bike Accident).
मंदसौर: सड़क हादसे का शिकार हुई यात्री बस, दर्जनों यात्री घायल
हादसे में दो लोगों की मौत: घटना बुधवार की सुबह की है. सीहोर-भोपाल मार्ग पर ग्राम थूनां पचामा के नजदीक राजपूत ढाबे के पास मां पीतांबरा कालेज की एम्बुलेंस वैन अनियंत्रित होकर रांग साइड पर जाकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. टक्कर से बाइक सवार मुकेश मालवीय 35 वर्ष व उनकी पत्नी रीना मालवीय 30 की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार पति पत्नी काफी देर तक सड़क पर पड़े तडपते रहे लेकिन उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.(Sehore Ambulance Accident) (Sehore Road Accident) (Sehore Bike Accident).