सीहोर। जिले में बीजेपी के जिला अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रशिक्षणार्थी के रूप में शामिल हुए.
पार्टी की रीति-नीति सीखने का मौका मिला- सिंधिया
प्रशिक्षण को लेकर सिंधिया ने कहा कि 'आज के प्रशिक्षण वर्ग का अनुभव अच्छा रहा. बीजेपी की रीति-नीति सीखने का मौका मिला. विचारों का आदान-प्रदान हुआ. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.'
वरिष्ठ नेता लेंगे निर्णय
समर्थकों को मंत्री पद की शपथ दिलाने को लेकर सिंधिया का कहना है कि 'इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्णय करेंगे.' दरअसल सिंधिया के दो विधायक शिवराज सरकार में मंत्री थे, जिन्होंने चुनाव के परिणामों के पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. ये दोनों विधायक आज भी मंत्री पद का इंतजार कर रहे हैं, जिसको लेकर सिंधिया कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी कर चुके हैं. वहीं प्रशिक्षण वर्ग के दौरान सिंधिया समर्थक विधायक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, लेकिन पूछपरख ना होने पर बैरंग लौट गए.