ETV Bharat / state

सीहोर पहुंची संविधान रक्षा यात्रा, सीएम हाउस तक जाएगी - Professors got Mundan

प्रदेश का सहायक प्राध्यपक संघ अपनी नियुक्ति के लिए संविधान रक्षा यात्रा कर रहा है. इसके चलते महु से शुरू हुई ये यात्रा सीहोर पहुंची. जहां से ये यात्रा सीएम हाउस भोपाल तक जाएगी.

suraksha yatra in Sehore
सीहोर में संविधान रक्षा यात्रा
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 1:26 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश में पिछले 27 सालों से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं. पीएससी से चयनित 2700 सहायक प्राध्यापक 24 नवंबर से संवैधानिक अधिकारों की रक्षा लिए संविधान रक्षा यात्रा कर रहे हैं. ये यात्रा महु से शुरु होते हुए सीहोर पहुंची. वहीं अब ये यात्रा भोपाल में सीएम हाउस तक जाएगी.

सीहोर में संविधान रक्षा यात्रा

भूख हड़ताल और धरने की चेतावनी
ये सभी प्राध्यापक अपना मुंडन करवा कर और हांडी में अपने बाल लेकर यात्रा कर रहे है.सहायक प्राध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने बताया कि प्राध्यापकों का संघ भोपाल पहुंचकर सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ कर धरना भी देंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोग जो इस यात्रा में है वो लोग पीएससी से सिलेक्टेड असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

सीहोर। मध्य प्रदेश में पिछले 27 सालों से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं. पीएससी से चयनित 2700 सहायक प्राध्यापक 24 नवंबर से संवैधानिक अधिकारों की रक्षा लिए संविधान रक्षा यात्रा कर रहे हैं. ये यात्रा महु से शुरु होते हुए सीहोर पहुंची. वहीं अब ये यात्रा भोपाल में सीएम हाउस तक जाएगी.

सीहोर में संविधान रक्षा यात्रा

भूख हड़ताल और धरने की चेतावनी
ये सभी प्राध्यापक अपना मुंडन करवा कर और हांडी में अपने बाल लेकर यात्रा कर रहे है.सहायक प्राध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने बताया कि प्राध्यापकों का संघ भोपाल पहुंचकर सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ कर धरना भी देंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोग जो इस यात्रा में है वो लोग पीएससी से सिलेक्टेड असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

Intro:
सीहोर पहुचीं संविधान रक्षा यात्रा

- पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक निकाल रहे यात्रा,

-आगे आगे हंडी में अपने बाल लेकर चल रहे हैं प्राध्यापक,

- नियुक्ति की कर रहे मांग

- सीएम हाउस तक जाएगी यात्रा,
________________________________
बाईट- डॉ. प्रकाश खातरकर प्रदेश अध्यक्ष सहायक प्रधायापक संघ
________________________________


सीहोर- मध्य प्रदेश में पिछले 27 सालों से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हुई है। 2700 पीएससी से चयनित सहायक प्राध्यापक 24 नवंबर से स्वयं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा लिए संविधान रक्षा यात्रा महू से पदयात्रा करते हुए पहुंचे। इनकी यह यात्रा भोपाल सीएम हाउस तक जाएगी।

इन सभी सहायक अध्यापकों ने महू में बाबा अंबेडकर के चरणों में ज्ञापन सौंपकर अपनी यात्रा प्रारंभ करने पहले सामूहिक रूप से मुंडन कराया। यात्रा के दौरान तिरंगा लेकर और ढपली बजा कर भीख मांगते हुए सहायक प्राध्यापक चल रहे थे।

Body:सहायक प्राध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने बताया कि हम भोपाल पहुंचकर सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ कर धरना भी देंगे। उन्होंने मीडिया को बताया कि कंहा की हम लोग पीएससी से सिलेक्टेड असिस्टेंट प्रोफेसर है।

हम लोग बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू से पैदल यात्रा करते हुए आ रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने हमें पिछले 24 साल से केवल आश्वासन- आश्वासन दिया है। हमने गलती करली हम पीएससी से सिलेक्टेड हो गए। हम बाबा साहब के चरणों में अपना प्राश्चित करने गए थे। वहां पर हमने 60 लोगों ने मुंडन कराया। जो मुंडन कराया उसके केश कलश बनाकर हम मुख्यमंत्री और मंत्री जीतू पटवारी को भेंट करेंगे।

हम संविधान की कापियां भी उनके लिए लाए है। ताकि संवैधानिक पद पर वो भी बैठे है हम भी संवैधानिक संस्था से चुनकर आए हैं। उन्हें भी संविधान का पाठ पढना चाहिए। संविधान का मान हमे भी रखना चाहिए। हम संविधान की कापियां भेंट करेंगे।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.