सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में रेत माफिया बेखौफ हैं. रेत माफियाओं की दबंगई का आलम यह है कि सीएम की गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी में पुलिस आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे आरक्षक घायल हो गया. जबकि माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
मामला रेहटी के जहाज पुरा रेत खदान का है. सलकनपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र यादव ने जब रेत माफिया को रोकने की कोशिश की तो उसने आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि की कीर मकोडिया गांव में रेत माफिया तीन ट्रैक्टर-ट्राली रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब कार्रवाई की तो रेत माफियाओं ने भागते हुए ट्रैक्टर आरक्षक पर चढ़ा दिया. घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. इससे पहले भी रेत माफिया इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है.
एसपी ने किया घटना स्थल का मुआयना
वही घटना के बाद सीहोर जिले के एसपी शिशेंद्र सिंह चौहान घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरक्षक पर हमला करने वाले दोनों रेत माफियाओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए हैं. घायल आरक्षक को सभी सुविधाएं उपबल्ध कराई जाएगी.