सीहोर। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर झूठ की प्रतिस्पर्था हो तो पीएम मोदी पहले नंबर पर और शिवराज सिंह चौहान दूसरे नंबर पर आएंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम के गृह जिले में अवैध रेत माफियाओं का आतंक होने का आरोप लगाया.
पीएम और सीएम पर साधा निशाना
सीहोर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 16 साल से सीएम के जिले की तस्वीर नहीं बदली है. यहां रेत माफिया, भू-माफिया हावी हो गए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता खाद-बीज के सौदागर हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी छोटे व्यापारियों को लाभ नहीं देंगे लेकिन अडानी और अंबानी को देंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी पर देश को बेचने का आरोप लगाया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना
इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन जनता को पता है कि ये डीजल को 100 से 200 करने का आशीर्वाद मांग रहे हैं.