सीहोर। सासंद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को सीहोर के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. मंगलवार को सीहोर रेलवे स्टेशन पर 100 फिट ऊंचे राष्ट्रध्वज लोकार्पण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर की नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्त पूरे देश में अपने-अपने तरीके से कार्य करते हैं. जिसको जैसा लगता है वो वैसा कार्य करता है. इसमें किसी भी प्रकार से कोई विवाद की स्थिती नहीं है.
गोडसे ज्ञानशाला पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा
ग्वालियर में 10 जनवरी को हिंदू महासभा के सदस्यों ने गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू महासभा के महिला और पुरुष सदस्य शामिल हुए. ज्ञानशाला के उद्घाटन के बाद से ही प्रदेश के सियासी गलियारों में बवाल मच गया था. जिसको लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सभी राष्ट्रभक्त पूरे देश में अपने अपने तरीके से कार्य करते हैं. जिसको जैसा लगता है, वो वैसा कार्य करता है. इसमें किसी भी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति नहीं है. भारत में सब स्वतंत्र है. मुझे लगता है की राष्ट्रद्रोह करने से अच्छा है, हम कोई न कोई ऐसे कार्य करते है जिससे राष्ट्र के लोगों की चेतना बनी रहे. राष्ट्रीय भावना का जागरण हो, जिस तरह से हमने राष्ट्रीय ध्वज हमने यंहा फरहाया है, ऐसी भावना सदी बनी रहे.
पढ़ें- हिंदू महासभा ने किया नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन
पूरे देश के लिए बनी है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन पर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वे पनी निम्न मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. वैक्सीन पूरे देश के लिए बनी है. सबसे बड़ी बात ये है कि पीएम मोदी और हर्ष वर्धन जी ने वैक्सीन फ्री दी है. ये बड़ी महंगी आती है. वैक्सीन फ्री देकर वे अपने देश को निरोगी बनाना है. यह उनका उद्देश्य है. विरोध करने वाले विरोध करते रहें, इससे देश भक्तों को कोई फर्क नही पड़ेगा.
पढ़ें- 41 सेंटर्स पर 11,815 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन
रेपिस्टों को मृत्यु दंड से कम सजा नहीं होनी चाहिए
गैंगरेप मामले को लेकर सासंद साध्वी ने कहा कि जो भी किसी भी प्रकार से स्त्री की शील का हरण, उसके चरित्र का हरण, उसकी मानसिकता, उसकी भावना, उसके ममत्व का जो हरण करते हैं, निश्चित रुप से भयानक अपराधी होते हैं. इनको मृत्यु दंड से कम सजा नहीं होनी चाहिए.